DM वंदना सिंह पहुंची STH,बनभुलपुरा हिंसा के घायलों का जाना हाल-चाल

After the violence that broke out on February 8 , DM Vandana Singh constantly keeping an eye on the situation in the city and is issuing necessary orders from time to time.

DM वंदना सिंह पहुंची STH,बनभुलपुरा हिंसा के घायलों का जाना हाल-चाल
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल की डीएम वंदना सिंह (Nainital DM Vandana Singh) इस समय देश भर में चर्चा में छाई हुई हैं | 8 फरवरी को भड़की हिंसा के बाद डीएम वंदना सिंह लगतार शहर के हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर जरूरी आदेश जारी कर रही हैं |

    इसी कड़ी में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार की शाम सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में बनभूलपुरा(Banbhulpura) में हुई हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों का हाल-चाल जाना | इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि एक युवक ट्रामा आईसीयू में है जबकि दूसरा युवक आईसीयू(ICU) में है  जिनका समुचित इलाज किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि उपचार के दौरान यदि घायलों को रेफर करना जरूरी हो तो उन्हें हायर सेंटर भी रेफर किया जाए। इसके साथ ही घायलों के स्वास्थ्य का फीडबैक (Feedback) लेते हुए जिलाधिकारी ने डॉक्टर को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties