DM वंदना सिंह ने ली अहम बैठक, चौड़ीकरण के संबंध में दिए खास निर्देश !!

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर में चल रहे 13 चौराहों के चौड़ीकरण की प्रगति के संबंध में राजस्व, लोनिवि, विद्युत और अन्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की।

DM वंदना सिंह ने ली अहम बैठक, चौड़ीकरण के संबंध में दिए खास निर्देश !!
JJN News Adverties

Nainital News:- जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने हल्द्वानी(Haldwani) शहर में चल रहे 13 चौराहों के चौड़ीकरण(Widening) की प्रगति के संबंध में राजस्व, लोनिवि, विद्युत और अन्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। जिस दौरान बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि वन विभाग के द्वारा पेड़ों के ट्रांसप्लांट(tree transplant) के दौरान तकनीकी रूप से मॉनिट्रिंग की जाएगी। इसके साथ ही चौराहों के चौड़ीकरण के समय यूटिलिटी शिफ्टिंग(utility shifting) और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए सिटी मजिस्ट्रेट(city ​​magistrate) और एसडीएम हल्द्वानी(SDM Haldwani) को विभागों के साथ समन्वय कर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए है । बता दे डीएम ने कॉल टैक्स, देवलचौड चौराहे के चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए लोनिवि को सिंचाई, जल संस्थान और अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही महिला और बेस अस्पताल की बाउंड्री, टैंक, ट्रांसफार्मर और अन्य प्रकार की यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए मुख्य नगर आयुक्त(Chief Municipal Commissioner) और एसडीएम हल्द्वानी को मौके पर जाकर स्थल चिन्हित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
तो वही बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में नरीमन चौराहे(Nariman Square) में पोल शिफ्टिंग का कार्य गतिमान है। इसके आलवा लाल डांट में पोल शिफ्टिंग और ट्रैफिक लाइट को शिफ्ट किया जाना है जिस संबंध में कार्य प्रगति पर है। तो वही लामाचौड़, कुसुमखेड़ा, कठघरिया चौराहे में किसी प्रकार की समस्या नहीं है, कार्य में तेजी लाई जाएगी जिससे समय से कार्य पूर्ण हो सके और हल्द्वानी शहर को काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties