मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” संकल्प को मजबूत करने के लिए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी और गोपनीय निगरानी का खाका तैयार किया है.
UTTARAKHAND NEWS-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड” ("Drugs Free Uttarakhand") संकल्प को मजबूत करने के लिए कुमाऊं पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। जी हाँ आपको बता दे आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल (IG Kumaon Riddhim Agarwal) ने 215 आदतन नशा तस्करों पर कड़ी और गोपनीय निगरानी का खाका तैयार किया है। इन तस्करों पर 2 या उससे अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तो वही आईजी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक संदिग्ध की आजीविका और गतिविधियों की गहन जांच होगी। गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए संदिग्धों की सूची केवल संबंधित उपनिरीक्षक या अपर उपनिरीक्षक को ही उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही निगरानी के दौरान अगर कोई संदिग्ध दोबारा नशे की तस्करी में पाया जाता है तो उसके खिलाफ NDPS, PITNDPS और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिसके चलते प्रत्येक क्षेत्राधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों को मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा होगी और हर महीने की 10 तारीख तक विस्तृत रिपोर्ट आईजी कार्यालय में भेजना अनिवार्य होगा। आईजी ने कहा कि ये केवल कानून-व्यवस्था का कदम नहीं, बल्कि समाज और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने का संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।