शराब के नशे में धुत एक युवक नैनी झील में कूद गया है. जिसके बाद वहाँ आस पास अफरा तफरी मच गई. पर्यटकों और पुलिस ने युवक की जान बचाई।
नैनीताल. शराब के नशे में धुत एक युवक नैनी झील में कूद गया है. जिसके बाद वहाँ आस पास अफरा तफरी मच गई. पर्यटकों और पुलिस ने युवक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार शहर के मल्लीताल नैना देवी मंदिर के पास ठंडी सड़क क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक झील में कूद गया। दरअसल कुछ युवक यहाँ शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे. तभी एक युवक ने अचानक कपड़े उतार झील में छलांग लगा दी यह देख आस पास के लोगो में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं पास में ही बोटिंग कर रहे पर्यटकों का ध्यान इस ओर गया तो वह बोट युवक के पास तक ले गए. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आनन-फानन में पुलिस और पर्यटकों ने मिलकर युवक की जान बचाई। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि नशे में होने के कारण युवक के कूदने का कारण नहीं पता चल पाया है. फिलहाल उसके परिजनों को सूचना कर दी है।