नैनीताल कावड़ यात्रा के चलते कई रूटों में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध , जानिए कब से होगा शुरू ?

22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ मेला यात्रा के दौरान बीते सालों की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर रहे हैं।

नैनीताल कावड़ यात्रा के चलते कई रूटों में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध , जानिए कब से होगा शुरू ?
JJN News Adverties

Nainital News:- 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ मेला यात्रा(Kanwar Mela Yatra) के दौरान बीते सालों की भांति इस साल भी लाखों की संख्या में कांवड़िये(kanwadiya) हरिद्वार से गंगाजल(Ganga water) भरकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर रहे हैं। आपको बता दें गंगा जल लेकर हरिद्वार(Haridwar) से लौट रहे कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के प्रमुख मार्गों पर 28 जुलाई की सुबह 5 बजे से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये  रोक आगामी 3 अगस्त तक जारी रहेगी। इस अवधि में भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाएंगे।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ मेला यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों के आवागमन के दौरान भारी वाहनों के चलने से दिक्कत पैदा हो सकती है। इसे देखते हुए 23 जुलाई को काशीपुर में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बाद अब नैनीताल जिला पुलिस ने रामनगर(Ramnagar) से काशीपुर(Kashipur), कालाढूंगी(Kaladhungi) से बाजपुर(Bazpur), हल्द्वानी(Haldwani) से रुद्रपुर(Rudrpur), चोरगलिया(Chorgaliya) से सितारगंज(Sitarganj) और लालकुआं(Lalkuan) से किच्छा(Kiccha) की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन 28 जुलाई की सुबह पांच बजे से 3 अगस्त तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है हालांकि इस अवधि में हल्के वाहन इन मार्गों पर चलते रहेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties