उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने कल 12 अगस्त को नैनीताल जनपद के कक्षा 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो को बंद रखने का निर्देश दिया है.
नैनीताल (Nainital): भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून (India Meteorological Department Dehradun) द्वारा जारी पूर्वानुमान में 12 अगस्त को जनपद नैनीताल (District Nainital) में भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही गर्जन, आकाशीय बिजली, नदियों-नालों में तेज बहाव और संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की आशंका जताई गई है।इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी नैनीताल (District Magistrate Nainital) ने मंगलवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।