पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बरसात और गौला नदी के जलस्तर बढ़ने से क्रिकेट स्टेडियम की तरफ भूकटाव शुरू हो गया है।
HALDWANI NEWS-: पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बरसात (Heavy Rain) और गौला नदी (Gaula River) के जलस्तर बढ़ने से क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) की तरफ भूकटाव शुरू हो गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई (City Magistrate A P Bajpai,) सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी (Rashiqa Siddiqui) और तहसीलदार सचिन कुमार (Tehsildar Sachin Kumar) ने अधिकारियों सहित मौके का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International stadium) के गौला नदी किनारे पश्चिमी छोर का निरीक्षण करते हुए लगातार गोला नदी के जलस्तर से हो रहे भू कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया कि खेल विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। साथ ही जलस्तर कम होने के बाद उपरोक्त हिस्से में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं तथा खेल विभाग के अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।