कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार यानी आज हल्द्वानी के बाजार को बंद रखा गया है। व्यापार मंडल की आपसी सहमति के बाद हल्द्वानी बंद का साफ़ असर देखें को मिला है.
हल्द्वानी. कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार यानी आज हल्द्वानी के बाजार को बंद रखा गया है। व्यापार मंडल की आपसी सहमति के बाद हल्द्वानी बंद का साफ़ असर देखें को मिला है. सुबह से ही हल्द्वानी बाजार बंद रहा, लोगों ने भी ज़रूरत का सामान लेकर घर में रह कर नियमों का पालन किया।
मेडिकल स्टोर के अलावा दूध, ब्रेड आदि की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दूध, ब्रेड, फल, सब्जी की दुकानें पूर्वाहन 11 बजे तक ही खुली रहीं। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं दिनभर खुली रहीं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने यह व्यवस्था 22 जनवरी के लिए बनाई गई है। भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कारोबारियों ने एक दिन का बंद को समर्थन दिया है.