देश मे अमन चैन के साथ कल मनाई जाएगी ईद-उल-अज़हा

बकरीद पर प्रशासन ने भी मुस्लिम समाज के साथ बकरियों के कुर्बानी को लेकर एक बैठक की जिसमे मुस्लिम समाज के लोगों को कोरोना काल मे कई तरह की सावधानीय बरतने के निर्देश दिए गए।

देश मे अमन चैन के साथ कल मनाई जाएगी ईद-उल-अज़हा
JJN News Adverties

कल 21 जुलाई को देश मे मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद उल अज़हा यानि बकरा ईद मनाया जाएगा, बकरीद की नमाज को लेकर हल्द्वानी के मस्जिदों में भी तैयारियां जोरों पर है, वहीं बकरीद पर हर साल की तरह ही इस बार भी तरह-तरह की बकरियां मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा खरीदी गयीं है। बकरीद को लेकर के नैनीताल जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। त्योहार के मद्देनजर हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल में बकरा बाजार सजे हुए हैं ।जहां पर एक से एक उम्दा नस्ल के बकरे खरीददारों की पहली पसंद बने हुए हैं। हल्द्वानी में सजे बकरी बाजार में 5000 से लेकर 1 लाख तक के बकरे बिक्री के लिए मौजूद है। इन बाजारों में रामपुर, मुरादाबाद, टांडा सहित आसपास के तमाम बकरा विक्रेता बाजारों में पहुंचे हुए है


बकरीद पर प्रशासन ने भी मुस्लिम समाज के साथ बकरियों के कुर्बानी को लेकर एक बैठक की जिसमे मुस्लिम समाज के लोगों को कोरोना काल मे कई तरह की सावधानीय बरतने के निर्देश दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह का कहना है कि उन्होंने बनभूलपुरा और इंदिरा नगर में बकरियों की कुर्बानी बंद में करने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानकों से लोगों को अवगत करा दिया है उनका कहना है कि मस्जिदों में कोरोना के सभी गाइड लाईन के अनुरूप ही बकरीद की नमाज अदा कराई जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties