हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक रिक्शा चालक की मौत हो गई. रिक्शा चालक कई सालों से रोडवेज स्टेशन में रिक्शा चलाया करता था.
इस वक्त हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है. जहाँ एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक रिक्शा चालक की मौत हो गई. रिक्शा चालक कई सालों से रोडवेज स्टेशन में रिक्शा चलाया करता था. और वही एक दुकान के बाहर सोया करता था.
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जब वह सुबह अपनी दुकान आए तो एक पुलिया पर गिरा हुआ देखा गया. आसपास के दुकानदारों ने मिलकर उक्त व्यक्ति के शव को उसके परिजनों के पास पहुँचाया. लोगों का कहना है कि शायद ठण्ड की वजह से बुज़ुर्ग की मौत हुई है. हालांकि अभी मौत का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है.