लोकसभा चुनाव में प्रचार गरमाने के लिए भाजपा अगले हफ्ते अपने स्टार प्रचारकों को झोंक देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं करेंगे।
Elections 2024 : लोकसभा चुनाव(Loksabha Election) में प्रचार गरमाने के लिए भाजपा अगले हफ्ते अपने स्टार प्रचारकों(star campaigners) को झोंक देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) 12 अप्रैल को गोपेश्वर(Gopeshwar) और अल्मोड़ा(Almora) में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली(North-East Delhi) के सांसद मनोज तिवारी(MP Manoj Tiwari) भी कैंट, धर्मपुर(Dharampur), गदरपुर(Gadarpur) और सितारगंज(Sitarganj) में प्रचार करेंगे। 12 को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini) भी प्रचार के लिए हरिद्वार आएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Union Minister Smriti Irani) 14 अप्रैल को उत्तरकाशी(Uttarkashi), ऋषिकेश(Rishikesh) और बागेश्वर(Bageshwar) में चुनावी जनसभाएं(election public meetings) करेंगी।उनसे पहले प्रचार करने के लिए सात व आठ अप्रैल को भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन(BJP leader Shahnawaz Hussain) आएंगे। वह हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों(minority votes) को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम लगाए हैं।इसके अलावा वह नैनीताल संसदीय क्षेत्र में जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर में प्रचार करेंगे। सात अप्रैल को मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjinder Singh Sirsa) बागेश्वर व नैनीताल में प्रचार करेंगे। आठ अप्रैल को जनरल वीके सिंह(General VK Singh ) टिहरी(Tihri), पौड़ी(Pauri), नैनीताल(Nainital) सीट पर प्रचार करेंगे। उनकी मसूरी(Masuri), कैंट(Cantt), ढालवाला(Dhalwala), अल्मोड़ा(Almora) में जनसभाएं होंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ और केंद्रीय नेताओं के दौरे भी जल्द तय हो सकते हैं।