रामनगर विकासखंड के अंतर्गत आज ग्राम कंदला में रहने वाले एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया |
रामनगर(Ramnagar) विकासखंड के अंतर्गत आज ग्राम कंदला में रहने वाले एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जहां एक और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वही हाथी के आतंक को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है | जिसमे बताया जा रहा है कि उक्त गांव में रहने वाला पाला सिंह जिसकी उम्र 36 साल है वो आज दोपहर ट्रैक्टर ट्राली (Tractor trolley) में ड्राइविंग कर रहे अपने भाई को हर रोज की तरह खाना देने के लिए जा रहा था जिस बीच पीर पत्ता के जंगल में अचानक एक हाथी ने पाला सिंह पर हमला बोल दिया और उसे अपनी सूंड में फंसा कर कई बार जमीन पर पटकने के साथ ही उसे कुचल दिया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में जमीन में पड़े पाला सिंह को उपचार के लिए तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल (Hospital) लाए। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल घटना के बाद हाथी का आतंक को लेकर गांव में दहशत बनी हुई है तो वही जानकारी मिलने के बाद वन विभाग (Forest department) के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर रवाना हो चुके है साथ ही वन कर्मचारियों ने गस्त शुरू करने के साथ ही जंगल में ग्रामीणों से अकेले ना जाने की अपील की है।