नैनीताल की इस प्रसिद्ध रोड पर हटेगा अतिक्रमण , जानिए इसके लिए कितना तैयार है प्रशासन

नैनीताल के 7 चौक-चौराहे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ एक बार फिर मॉलरोड को अतिक्रमणमुक्त करने से जुड़ी खबरे सामने आ रही है मॉल रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों पर गाज गिर सकती है

नैनीताल की इस प्रसिद्ध रोड पर हटेगा अतिक्रमण , जानिए इसके लिए कितना तैयार है प्रशासन
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) के 7 चौक-चौराहे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के साथ एक बार फिर मॉलरोड(Mallroad) को अतिक्रमणमुक्त(Encroachment free) करने से जुड़ी खबरे सामने आ रही है बता दे जिसके चलते मॉल रोड पर दुकानों के बाहर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों पर गाज गिर सकती है। जिसमे विभाग और जिला प्रशासन(District administration) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मल्लीताल रिक्शा स्टैंड(Mallital Rickshaw Stand) से लेकर तल्लीताल(Tallital) तक अवैध रूप से बनी दुकानों को चिन्हित कर ऐसे 40 से अधिक लोगों की सूची तैयार की है। वही इस मामले मे लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना(Executive Engineer Ratnesh Saxena) ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मॉलरोड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाना है |

जिसके लिये संयुक्त टीम ने मॉल रोड का सर्वेक्षण कर 40 से अधिक अवैध रूप से बनायी गयीं या आगे बढ़ाई गयी दुकानों को चिन्हित किया है। साथ ही इन पर संयुक्त टीम ने निशान लगाकर दुकानदारों को अपना अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। समय के साथ –साथ इन स्थानो के साथ ही सड़कों को भी अतिक्रमित कर उन पर दुकानें और यहां तक कि सड़क किनारे किराये की साइकिलें भी खड़ी कर मॉल रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है जिसमे इन स्थितियों के बीच पिछले साल भी उत्तराखंड उच्च न्यायालय(Uttarakhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश ने सफाई अभियान के दौरान पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ बनाने के निर्देश दिए थे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties