लालकुआं के बिन्दुखत्ता के पश्चिमी राजीवनगर से पिछले एक हफ्ते से लापता चल रही 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिससे बच्ची के परिजन बेहद चिंतित है
लालकुआं (Lalkuan) के बिन्दुखत्ता के पश्चिमी राजीवनगर से पिछले एक हफ्ते से लापता चल रही 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिससे बच्ची के परिजन बेहद चिंतित है | बच्ची का नाम बबली है,जो श्याम पाल की बेटी है और पश्चिमी राजीव नगर के वीआइपी गेट (VIP Gate) इलाके में रहती हैं | जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई को अचानक बबली घर से लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने आसपास के सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका |
बच्ची के ना मिलने पर परिवार ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस (Police) प्रशासन अब तक इस मामले में किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाया है, जिससे परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है। बबली के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन से बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है | इस घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावों पर भी सवाल खड़े किए हैं |