कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगता रामनगर तराई पश्चिम का फ़ाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है|
Faces of tourists blossomed amidst rising heat in Ramnagar know what is the reason for this :- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगता रामनगर तराई पश्चिम का फ़ाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है| जिसका कारण है यहां पर पर्यटकों को लगातार जंगल सफारी के दौरान जंगल के राजा बंगाल टाइगर के दर्शन हो रहे हैं | कभी बंगाल टाइगर जंगलों में सैर करता हुआ तो कभी तपतपाती गर्मी से बचने के लिए तराई पश्चिम की ओर से बनाए गए वाटर होल्स में नहाता हुआ दिखाई दे रहा है | जिससे सफारी के दौरान पर्यटकों का टाइगर को देखने का सपना पूरा हो रहा है|
आपको बता दें कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे वन्य जीव भी गर्मी से बचने के लिए वन विभाग की ओर से बनाए गए वाटर हॉल्स, मैन मेड वाटर होल्स या नेचुरल वाटर होल्स में गर्मी से बचने के लिए नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं| इस पर वरिष्ठ नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने बताया कि तराई पश्चिम के फ़ाटो पर्यटन जोन में वन्यजीवों की काफी गतिविधियां रहती हैं क्योकि ये कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है और बफर पापुलेशन उस तरफ मूव करती है | गर्मियों के समय फ़ाटो पर्यटन जोन में कृत्रिम वाटर होल्स बनाए गए हैं उसमें इस वक्त टाइगर, टाइग्रेस और उनका कब्ज दिखाई दे रहा है | इस बारे में जानकारी देते हुए तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि ये जोन 2 साल पहले खोला गया था | इसमें 30 किलोमीटर की सफारी पर्यटकों को जंगल के अंदर करवाई जाती है जिसके लिए 50 जिप्सी सुबह और 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सैर पर लेकर जाती है | साथ ही उन्होंने बताया जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है हमारे द्वारा बनाए गए वाटर होल्स में पर्यटकों को लगातार बंगाल ,टाइगर हाथी आदि वन्य जीवों के दीदार हो रहे हैं जिससे ये जोन देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है |