फेसबुक पर बनाई सांसद अजय भट्ट के नाम से फेक आइडी, पोस्ट वायरल

विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की छवि और चुनाव को प्रभावित करने का खेल शुरू हो गया है. इसके मद्देनज़र कई बड़े नेताओं की फेसबुक पोस्ट वायरल की जा रही है

फेसबुक पर बनाई सांसद अजय भट्ट के नाम से फेक आइडी, पोस्ट वायरल
JJN News Adverties

भीमताल. विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की छवि और चुनाव को प्रभावित करने का खेल शुरू हो गया है. इसके मद्देनज़र कई बड़े नेताओं की फेसबुक पोस्ट वायरल की जा रही है. हाल ही में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया. इसके बाद एक पोस्ट भी वायरल की गई. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. भीमताल विधानसभा प्रभारी समीर आर्या ने थाने में तहरीर देकर फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसमें साइबर सेल की मदद ली जाएगी।

दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार विमल कुमार मिश्रा थाना अध्यक्ष भीमताल ने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. और चुनाव शांतिपूर्ण नहीं कराना चाहते। उन्होंने कहा पोस्ट को पढ़कर कार्यकर्ताओं और समर्थक बहुत आहत हुए हैं. इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी हुई. जिसमें कई समर्थक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties