हल्द्वानी मे मावे के नाम पर बिक रहा नकली सिंथेटिक मावा
त्योहारों का समय पास आते ही हल्द्वानी में मावे के नाम पर सिंथेटिक व केमिकल युक्त नकली मावा बेचा जा रहा है। हल्द्वानी और आस-पास के क्षेत्रों में यह गोरखधंधा सालों से चल रहा है। लेकिन पुलिस व प्रशासन की तरफ से कभी इस पर रोक लगाने की कोशिश नही की गई। उत्तर प्रदेश के बरेली, बहेड़ी, रामपुर और बिलासपुर के नजदीक होने के कारण इसकी सप्लाई हल्द्वानी व आस पास के क्षेत्रों में आसानी से होती है। सिंथेटिक मावे को तैयार करने के लिए केमिकलों का इस्तेमाल होता है। जो किसी जहर से कम नही है।
आपको बता दे कि दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आने वाला सिंथेटिक मावा हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के चौराहे पर रोडवेज बसों से उतारा जाता है। इस अवैध काम को हल्द्वानी के ही आधा दर्जन से अधिक लोग अंजाम दे रहे है। ये लोग नकली मावे को बसों से उतार कर प. गोविंद बल्लभ पुस्तकालय के परिसर में छुपा देते है। और फिर पर्चियों में लिखे नम्बरो के माध्यम से नकली मावे को जगह जगह सप्लाई करते है।