Latest Uttarakhand News : शूटिंग के दौरान घायल हुई मशहूर अभिनेत्री समंथा

अभिनेत्री सामंथा प्रभु इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। अभिनेत्री फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। फिलहाल, वह अमेरिकन सीरीज के इंडियन वर्ज़न 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं

Latest Uttarakhand News : शूटिंग के दौरान घायल हुई मशहूर अभिनेत्री समंथा
JJN News Adverties

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (South Actress Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। अभिनेत्री फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। फिलहाल, वह अमेरिकन सीरीज के इंडियन वर्ज़न 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अब खबर आ रही हैं कि 'सिटाडेल' के सेट पर अभिनेत्री घायल हो गई हैं।

जी हा बता दे  फिल्म अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु मंगलवार को यहां शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उनके हाथों में गहरी खरोंचें आईं हैं और घाव भी बन गए हैं। बता दे सातताल के  पास  सामंथा एक एक्शन सीन फिल्मा रहीं थीं तब ये हादसा हुआ। उन्हें खासी चोट आ जाने के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी । 
पुष्पा फिल्म के आइटम नंबर ऊ अंटावा से रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचीं सामंथा ने घटना की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए चोटिल हाथों की फोटो भी डाली है। उन्होंने इस घटना को ''पर्क्स ऑफ एक्शन'' कहा है। सामंथा इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बन रही हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के इंडियन वर्जन''सिटाडेल''' की शूटिंग कर रही हैं। अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए सामंथा खुद ही एक्शन सीन दे रही थीं। ऐसे ही एक एक्शन सीन की शूटिंग करते समय वे घायल हो गईं।
बता दें कि सिटाडेल  प्रसिद्ध रूसो ब्रदर्स की ओर से निर्मित हॉलीवुड की बेहद सफल वेब सीरीज है। इसका हिंदी वर्जन इन दिनों बन रहा है जिसकी शूटिंग यहां चल रही है। तीन मार्च से शूटिंग के लिए वरुण धवन भी आने वाले हैं। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन भी प्रमुख भूमिका में हैं। सीरीज के दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties