देर रात नेशनल हाईवे संख्या-309 ढिकुली क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी में भीषण आग लग गई |
Fire broke out in Ramnagar gypsy, a major accident was averted due to the wisdom of the villagers:- देर रात नेशनल हाईवे संख्या-309 ढिकुली क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी में भीषण आग लग गई | जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया |
वही, स्थानीय लोगों ने बताया की ढिकुली गाँव में रोज की तरह जिप्सी चालक अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर रहा था इसी बीच अचानक जिप्सी के अगले हिस्से में आग लग गई | जैसे ही चालक को पता चला तो उसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की विकराल लपटे कम नहीं हुई जिसके बाद ड्राइवर ने आस-पास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी , ग्रामीणों ने जिप्सी में लगी आग पर रेता और पानी डालकर काबू पाया | वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।