हल्द्वानी बाजार में देर रात आग का कहर, उठता धुआं और गूंजती चीखें !!

शहर के मीरा मार्ग बाजार में मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे वैशाली एंपोरियम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी।

हल्द्वानी बाजार में देर रात आग का कहर, उठता धुआं और गूंजती चीखें !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani)-: हल्द्वानी के मीरा मार्ग स्थित वैशाली वस्त्रालय (Vaishali Clothing Store) में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें रात करीब 10:30 बजे बाजार बंद होने के बाद राहगीरों ने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और दुकान के मालिक को सूचना दी।

बता दें स्थानीय युवकों और व्यापारियों ने साहस दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कुछ ही देर में आग की लपटें तेज़ हो गईं, जिसके बाद मौके पर और लोग भी पहुंच गए। इसके अलावा लोगो का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद उनकी टीम करीब आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। हालांकि पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। बता दे अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देर रात तक बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties