रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर जश्न ए बचपन के तहत एम पी इंटर कालेज में 29 जून से चल रही थिएटर कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया।
Five day theater workshop in Ramnagar ended with a play on Matadin Chand:- रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर जश्न ए बचपन के तहत एम पी इंटर कालेज में 29 जून से चल रही थिएटर कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया। पांच दिवसीय इस कार्यशाला (Workshop) के समापन के अवसर पर प्रतिभागी बच्चों द्वारा प्रख्यात व्यंगकार हरिशंकर परसाई की कहानी इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
दिल्ली से आए वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेम संगवारी की परिकल्पना एंव निर्देशन में प्रस्तुत नाटक ने वर्तमान व्यवस्था पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव भूमि मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा करते हुए आयोजक मंडल का भी आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में जोड़ने की अपील करते हुए अभिभावकों से भी बच्चों को थिएटर व सिनेमा में जागरूक रहने की अपील की।