पांच शिक्षकों को मिला स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान

जीजीआईसी हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने यह सम्मान प्रदान किया।

पांच शिक्षकों को मिला स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान
JJN News Adverties

हिमालयन एजूकेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सोसाइटी (हर्ड्स) ने पांच शिक्षकों को स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान से नवाजा है। जीजीआईसी हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’और कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने यह सम्मान प्रदान किया।

सम्मानित होने वालों में रक्तदान अभियान के प्रणेता प्रो. आंनद सिंह उनियाल, सृजन स्पास्टिक सोसाइटी की संस्थापक श्रद्धा कांडपाल, विद्यालय की खाली बंजर जमीन पर स्पर्श गंगा वन तैयार करने वाले धन सिंह घरिया, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने के लिए उत्तरकाशी के सोवेंद्र सिंह, मेधावी व गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अभूतपूर्व प्रयास करने वाले प्रो. केएल तलवाड़ शामिल हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties