रामनगर में वन विभाग की अवैध कटान के खिलाफ कार्रवाई

रामनगर के फल-पट्टी क्षेत्र घोषित करने के बावजूद इन इलाकों में लगातार जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध रूप से बगीचों से फलदार वृक्षों का कटान किया जा रहा है

रामनगर में वन विभाग की अवैध कटान के खिलाफ कार्रवाई
JJN News Adverties

Forest Department action against illegal felling in Ramnagar :- रामनगर के आसपास के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों को फल-पट्टी क्षेत्र घोषित करने के बावजूद इन इलाकों में लगातार जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध (illegal) रूप से बगीचों से फलदार वृक्षों का कटान किया जा रहा है | तो वही भू माफिया (land mafia) भी यहां पर कालोनियां विकसित करने का काम रहा है |

आपको बता दे बीती रात भवानीगंज क्षेत्र में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के कर्मचारियों ने एक मैक्स को रोककर उसके अंदर 10 गिल्टे आम की लकड़ी के बरामद किए | इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया | मामले में रेंजर पूरन सिंह खनायत ने बताया कि आम पोखरा रेंज में एक बगीचे से अवैध रूप से आम का पेड़ काट कर ले जाया जा रहा था | विभाग ने लकड़ी जप्त करने की कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties