रामनगर वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,इतनी संख्या मे सागौन की लकड़ीयाँ हुई बरामद !
RAMNAGAR NEWS; बुधवार की देर रात रामनगर में रामनगर वन विभाग(Ramnagar Forest Department) और वन निगम(Forest Corporation) के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से वन निगम की लाँट में काटी गई सागौन(teak) की लकड़ी चोरी(wood theft) कर ले जाने के मामले में एक वेगनार कर को दबोचते हुए कार के अंदर से चोरी कर ले जाए जा रहे तीन सागौन की लकड़ी के गिल्टे बरामद किये हालांकि इस दौरान लकड़ी तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए...
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि ग्राम टेढ़ा के समीप वन निगम द्वारा जंगल में सागौन की लकड़ी का कटान किया जा रहा है...और कल रात कुछ तस्कर(smuggler) निगम द्वारा काटी गई उक्त लकड़ी के लोट में से सागौन की लकड़ी के तीन गिल्टे चोरी कर ले जा रहे थे... जिन्हें बैलगढ़ के समीप कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिया गया उन्होंने बताया कि तस्कर मौके से फरार हो गए और विभाग द्वारा उक्त कार और लकड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपए है।