रामनगर में पुलिस को आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक को किया गया गिरफ्तार

हमलावर बाघ को पकड़े जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा 5 दिन का समय विभाग के अधिकारियों को दिया गया था लेकिन यह समय सीमा शनिवार की शाम बीत जाने के बाद भी अभी तक इस बाघ को पकड़ने में विभाग पूरी तरह..

रामनगर में पुलिस को आत्मदाह की धमकी देने वाले पूर्व ब्लाक को किया गया गिरफ्तार
JJN News Adverties

रामनगर(RAMNAGAR)मे हमलावर बाघ(attacking tiger)को पकड़े जाने के लिए ग्रामीणों द्वारा 5 दिन का समय विभाग के अधिकारियों को दिया गया था लेकिन यह समय सीमा शनिवार की शाम बीत जाने के बाद भी अभी तक इस बाघ को पकड़ने में विभाग पूरी तरह नाकाम साबित रहा। इसी बात को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख(former block chief)संजय नेगी(Sanjay Negi)ने भी रविवार को विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली  पर नाराजगी जताते हुए आत्मदाह(self immolation)करने की घोषणा की थी  ब्लाक प्रमुख को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे

 

रविवार की सुबह पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी को गिरफ्तार(Arrested)करते हुए पुलिस ने राहत की सांस ली तो वही पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी मंजू नेगी(Manju Negi)ने पुलिस की  कार्यप्रणाली  पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस और वन विभाग(Forest department)सरकार के इशारे पर काम कर रहा है उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और सड़कों पर इंसान घूमते थे अब उन सड़कों पर इंसानों का घूमना तो बंद हो गया है बल्कि इन सड़कों पर बाघ घूम रहे हैं जो कि भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा हैजिला प्रशासन द्वारा सांवल्दे(savalde)पुल से लेकर झिरना गेट(Jhirna Gate)तक धारा 144(section 144)भी लगा दी गई है और इस क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस भी तैनात है

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties