पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत NH-109 की बदहाली को लेकर बैठे उपवास पर

पूर्व मुख्यमंत्री हरेश रावत सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा के खिलाफ मौन उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत NH-109 की बदहाली को लेकर बैठे उपवास पर
JJN News Adverties

हल्द्वानी. पूर्व मुख्यमंत्री हरेश रावत सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा के खिलाफ मौन उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के गौरा पड़ाव स्थित कांग्रेस जानो ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे.

राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 109 की दुर्दशा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौन उपवास पर बैठे है. हल्द्वानी से लाल कुआं की ओर एनएच की बदहाली को लेकर सांकेतिक मौन उपवास पर है. मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं, जो कि सरकार की आपराधिक कृत्य के समान है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस एनएच की दुर्दशा की है जो सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है। रोजाना लाखों पर्यटक जब नैनीताल में प्रवेश करते होंगे तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा ?

JJN News Adverties
JJN News Adverties