रामनगर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने राज के महाविद्यालय के छात्र संघ अभिनंदन समारोह में भागीदारी

रामनगर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने राज के महाविद्यालय के छात्र संघ अभिनंदन समारोह (Felicitation ceremony) में भागीदारी की इससे पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को 400 पर का नारा देने वाली भाजपा (BJP) सरकार को इस चुनाव में बहुमत जुटाने के लिए भी पसीना बहाना पड़ा उन्होंने कहा कि इस बार देश में विपक्ष मजबूत हुआ तथा भ्रष्टाचार महंगाई पलायन जैसे मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज को बुलंद करेगी उन्होंने कहा कि आज देश की जनता ने खुलकर मतदान कर जनता को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब दिया उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है उसे निश्चित तौर पर उत्तराखंड के लोग पलायन करने को मजबूर हो रहा है उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी की सरकार में प्रदेश में भू कानून लागू किया गया था लेकिन भाजपा सरकार ने इस कानून में संशोधन कर भू माफिया को लाभ देने का काम किया है उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड और उत्तराखंड पूरी तरह समाप्ति की ओर है तो वहीं उत्तराखंड की संस्कृति भी समाप्त होती जा रही है इसके लिए पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विद्युत संकट पूरी तरह गहरा रहा है घंटों तक इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती होना सरकार पर कई सवाल खड़े कर रही है उन्होंने सरकार से इस कटौती को बंद कर जनता को रात देने की बात कही है तो वहीं उन्होंने मंगलौर और बद्रीनाथ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का दवा किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties