उत्तराखण्ड में नैनीताल के कैंचींधाम मंदिर के दर्शनों को पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.. बता दें मंदिर के व्यवस्थापक ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा की चमत्कारी और लीलाओं से भरी कहानियां सुनाई।
NAINITAL-: उत्तराखण्ड में नैनीताल के कैंचींधाम मंदिर (Kainchindham Temple) के दर्शनों को पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind)। बता दें मंदिर के व्यवस्थापक ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा की चमत्कारी और लीलाओं से भरी कहानियां सुनाई।
बता दें भारत के पूर्व राष्ट्रपति, पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वो हल्द्वानी होते हुए मोटर मार्ग से सीधे कैंचीं धाम आश्रम पहुंचे। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति आराम की मुद्रा में दिखे। बता दें सवेरे 11 बजे पूर्व राष्ट्रपति की फ्लीट अपने निर्धारित मार्ग में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली इस दौरान आम लोगों के ट्रैफिक मार्गों में डाइवर्जन कर उन्हें अन्य मार्गों से अपने गंतव्यों के लिए विदा किया गया। वही मंदिर पहुंचने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को मंदिर के दर्शन कराए गए और उन्हें आश्रम से जुड़ी पुरानी जानकारियां दी गई। बता दें मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को कुछ समय के लिए कतार में लगवाकर रोक दिया गया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ मंदिर के व्यवस्थापक प्रदीप साह रहे, जिन्होंने उन्हें बाबा से जुड़ी कई अद्भुत चमत्कारी और लीलाओं से भरी कहानियां सुनाई। इस दौरान वरिष्ठ व्यावस्थाधिकारी विनोद जोशी भी उनके साथ रहे। बता दें बाबा के दर्शनों को अकेले पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।