कांग्रेस नेता पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी और फायरिंग मामले में पुलिस को आज सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
नैनीताल. कांग्रेस नेता पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी और फायरिंग मामले में पुलिस को आज सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी हल्द्वानी भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उनको धर दबोचा, वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध शास्त्र भी बरामद किया है.
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह रीठा के कुंदन सिंह चिलवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन के लिए गया था। प्रदर्शन के दौरान आवेश में आकर उसने घर पर फायरिंग कर दी थी। जबकि अन्य तीनों आरोपितों ने सिर्फ प्रदर्शन करने और घर के केयरटेकरों से अभद्रता की बात स्वीकारी है।
आपको बता दें सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी व फायर का मामला प्रकाश में आया था। इस संबंध में मुक्तेश्वर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इधर एसएसपी व सीओ के निर्देश पर तीन टीमें बनायी गयी थी। इधर पुलिस ने मुखबिर की तलाश पर स्विस बैंक विलेज के पास आरोपियों चंदन सिंह लाेिधयाल, ग्राम नथुवाखान, उमेश मेहता निवासी ग्राम सूपी, कृष्णा सिंह बिष्ट निवासी सूफी व राजकुमार मेहता निवासी सूफी को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी चंदन सिंह के पास से एक अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद हुई।
पुलिस टीम में कोतवाल भवाली अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मो. आसिफ, एसआई प्रकाश सिंह मेहरा, एसआई मनोज कुमार, एसआई प्रियंका मौर्य, विपिन शर्मा, उमेश राज व विनोद रावत शामिल थे।