Latest Uttarakhand News : दोस्तों पर लगा जान से मारने का आरोप

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है

Latest Uttarakhand News : दोस्तों पर लगा जान से मारने का आरोप
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : दोस्तों पर लगा जान से मारने का आरोपनैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक बीते 3 फरवरी को तल्लीताल निवासी मशना को उसके तीन दोस्त उसको कृष्णापुर छोड़ने गए थे। लेकिन जब युवक घर नहीं पहुंचा तो युवक के परिजनों ने खोजबीन की तो, युवक कृष्णापुर की पहाड़ी से नीचे घायल अवस्था में मिला। जिसके बाद युवक के परिजन उसे अस्पताल ले गए। युवक के हाथ में फ्रेक्चर और सिर में गम्भीर चोट होने के कारण उसे हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती किया गया । जिसके बाद युवक के चाचा शमद ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए उसके दोस्तों पर उसको पहाड़ी से धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

वही, पुलिस ने बताया कि युवक के चाचा की तहरीर के आधार पर दो युवको के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties