इंसानों के साथ ही वन्यजीव भी गर्मी से बचते नज़रआते है,वहीं कॉर्बेट पार्क के झिरना पर्यटन जोन का एक ऐसा वीडियों जिसमे हाथी गर्मी से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बनाया गए वाटरहोल्स में दिखा
Gajraj seen bathing in the waterhole of Jim Corbett National Park:-जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे इंसानों के साथ ही वन्यजीव भी इससे बचने के तरीके खोजते नज़र आते है,वहीं कॉर्बेट पार्क (Corbett Park)के झिरना पर्यटन जोन का एक ऐसा वीडियों जिसमे हाथी गर्मी से बचने के लिए कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बनाया गए वाटरहोल्स में पानी मे नहाने के साथ ही पानी से अपनी प्यास भी बुझा रहा है।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट (World famous Jim Corbett) नेशनल पार्क के जंगलों में बने वाटर होल्स प्राकृतिक और मैन मेड वाटर होल्स में लगातार वन्यजीवों के नहाने वह पानी पीने के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं ,जो अपने आप में रोमांच से भरे होते हैं ,बता दें कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है इन वॉटर होल्स (water holes) में गर्मी से बचने के लिए वन्यजीवों को नहाते व पानी पीते हुए देखा जा सकता है, जिनके दीदार के लिए पर्यटक देश-विदेश से लाखों की संख्या में हर वर्ष कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं, बता दें आज एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टस्कर हाथी कॉर्बेट प्रशासन (Corbett Administration) द्वारा बनाए गए वाटरहोल्स में गर्मी से बचने के लिए मस्ती करता हुआ दिख रहा है,टस्कर हाथी पानी पीने के साथ गर्मी से बचने के लिए इस वाटर होल्स के पानी से नहा भी रहा है ,जिसमें आसपास सफारी पर गए पर्यटक इस दृश्य को देख रोमांचित हो जाते हैं और इस दृश्य को अपने कमरे में कैद कर लेते हैं।