रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से काठगोदाम के बीच गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन को 11 जुलाई, 2021 से चलाने का फैसला लिया है.
उत्तराखंड से कानपुर और जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के रेल यात्रियों को अब काठगोदाम से कानपुर और जम्मू के लिए सीधे ट्रेन मिलने वाली है. जिससे इन शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. रेलवे काठगोदाम से कानपुर और जम्मू के बीच वीकली ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें कोरोना काल में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे को बंद करनी पड़ी थीं.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू से काठगोदाम के बीच गरीब रथ वीकली स्पेशल ट्रेन को 11 जुलाई, 2021 से चलाने का फैसला लिया है. जबकि काठगोदाम से ये ट्रेन 13 जुलाई को जम्मू के लिए रवाना होगी. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.