रामनगर में गैस सिलेंडर में आग लगने से पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे

बुधवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।

रामनगर में गैस सिलेंडर में आग लगने से  पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे
JJN News Adverties

Ramnagar News:- बुधवार की सुबह रामनगर(Ramnagar) क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर(gas cylinder) में आग लगने के बाद घर की रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए।  जिन्हें इलाज के लिए तुरंत परिजनों द्वारा रामनगर के सरकारी अस्पताल(government hospital) लाया गया । जहां तीनों की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया । 
 आपको बता दे कि बुधवार की सुबह उक्त गांव में रहने वाले राजू आर्य ने बताया कि उसकी भाभी पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज(gas cylinder leakage) होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्य को बुलाया इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया ,लेकिन वो  सफल नहीं हो पाए।  इसी बीच विनोद आर्य ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया ,जो की इंडियन गैस एजेंसी(
gas agency) में कार्यरत है जीवन बोरा द्वारा भी गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया।  तो इसी बीच सिलेंडर से तेज आग की लपटे निकल गई जिससे तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए, और गंभीर रूप से झुलस गए । मामले में रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर पुणे हायर सेंटररेफर कर दिया गया है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties