नैनीताल से हुई युवती ग़ायब,जानिए क्या रहा कारण!!

A girl went missing under suspicious circumstances on Friday evening in Tola village of Talla Bagad, Nainital. Regarding which the villagers told that the girl was taken away by some wild animal..

नैनीताल से हुई युवती ग़ायब,जानिए क्या रहा कारण!!
JJN News Adverties

नैनीताल के तल्ला बगड़(Talla Bagad)के तोला गांव में एक युवती (young woman)शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances)में गायब(Missing)हो गई। जिसके संबंध मे ग्रामीणों ने बताया कि युवती को कोई जंगली जानवर(wild animals)बाघ या तेंदुआ(panther)उठा ले गया।

जिसके बाद वन विभाग(Forest department)को सूचना दी गई। वही पूरे मामले मे डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी (DFO Nainital Chandrashekhar Joshi)ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच सर्च ऑपरेशन चला रही है जिसके चलते 50 से ज्यादा कर्मचारियों और ग्रामीणों की टीम ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके लिए टीम टार्च और ग्रामीण जलती मशालों के साथ जंगल में खोजबीन(exploring the woods)करती रही लेकिन सुमन का कुछ पता नहीं चल सका। जिसमे ग्रामीणों ने ये भी दावा किया कि खेत में तेंदुए या बाघ (Tiger) के पैरों के निशान दिखाई दे रहे हैं । लेकिन बाघ या तेंदुए के क्षेत्र में होने का कोई निशान नजर नहीं आया है। बहरहाल युवती की खोज जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties