नैनीताल जिले में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां गोला नदी का जलस्तर अपने उफान पर है। वहीं बरसाती नालों ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital) जिले में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां गोला नदी(Gola River) का जलस्तर अपने उफान पर है। वहीं बरसाती नालों ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। पुलिस प्रशासन(police administration) द्वारा लगातार नदी नालों से दूर रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा ना करने की आम जनमानस से अपील की जा रही है।
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गौला का डिस्चार्ज 60 हजार क्यूसेक पार कर चुका है, इसके साथ ही NHAI की एडवाइस पर काठगोदाम गौला पुल(Kathgodam Gaula Bridge) यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल बीते 48 घंटे से हल्द्वानी समेत आस पास के इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है । ऐसे में गौला नदी में इस सीजन का सबसे अधिक 60 हजार क्यूसेट(60 thousand cuset) पानी छोड़ा गया है, जो की तटवर्ती इलाकों के लिए संकट से संकेत है। वहीं भारी उफान के चलते काठगोदाम पुल में यातायात की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है । वहीं नैनीताल पुलिस जनता और पर्यटकों से अपील करती है, कि इस दौरान अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।