उत्तराखंड में आठवीं और दसवीं पास करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का तोहफा मिला है
जेजेन. उत्तराखंड में आठवीं और दसवीं पास करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का तोहफा मिला है। जिसमें युवाओं के लिए सरकारी ड्राइवर और डिस्पैच राइडर बनने का मौका मिला है. uksssc भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 164 वैकेंसी आई है. इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी और उसकी आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 है।
उत्तराखंड sssc ने ड्राइवर पद पर 161 वैकंसी, वहीं प्रवर्तन ड्राइवर पद पर दो और डिस्पैच राइडर के लिए 10वीं पास होने के साथ ड्राइवर लाइसेंस की भी दरकार है। इस सरकारी नौकरी की संभावित सैलरी 21 हज़ार से 69 हज़ार है. रोज़गार की चाहत रखने वाले अभ्यार्थी के आवेदन के लिए sssc की अधिकारीक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.