खुशखबरी..छोटी हल्द्वानी से शुरू हुआ कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन, वन मंत्री ने रिबन काटकर किया शुभारंभ !

विश्व प्रसिद्ध जेम्स एड वर्ल्ड जिम कॉर्बेट के घर छोटी हल्द्वानी से आज एक पर्यटक जोन की शुरुआत हो गयी,जिसको वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर किया

खुशखबरी..छोटी हल्द्वानी से शुरू हुआ कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन, वन मंत्री ने रिबन काटकर किया शुभारंभ !
JJN News Adverties

 RAMNAGAR NEWS; विश्व प्रसिद्ध जेम्स एड वर्ल्ड जिम कॉर्बेट के घर छोटी हल्द्वानी से आज एक पर्यटक जोन की शुरुआत हो गयी,जिसको वन मंत्री सुबोध उनियाल(Forest Minister Subodh Uniyal) ने पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर किया,बता दें कि विश्व प्रसिद्ध शिकारी एडवर्ड जेम्स 'जिम' कॉर्बेट के घर छोटी हल्द्वानी (कालाढूंगी) से एक नया पर्यटन जोन 'कॉर्बेट हेरिटेज सफारी' का आज शुभारंभ हो गया, इस जोन में जिम कॉर्बेट के घर यानी छोटी हल्द्वानी में उनके जीवन की बिताई जगह और विरासत की विस्तार से जानकारी मिलेगी. बतादे ये  पर्यटन जो करीब 45 किलोमीटर का है. जिसमें पैदल ट्रेक के साथ ही जिप्सी सफारी का पर्यटक लुप्त उठा सकेंगे,उसके साथ ही एडवर्ड जिम कॉर्बेट की जीवनी से भी रूबरू होंगे.
बता दें कि इस जोन के खुलने से कालाढूंगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है इस जोन में 36 नेचर गाइडों की तैनाती की गई है, उसके साथ ही इस जोन में भृमण के लिये 1400 रुपए का परमिट निर्धारित किया गया है.तो वही इस  जोन में पर्यटक ट्रेक और जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए कालाढूंगी के मूसाबंगर आदि क्षेत्रों में यहां सैलानी जंगल सफारी के लिए प्रवेश करेंगे. इसके बाद सैलानी बोर नदी, मूसाबंगर होते हुए पवलगढ़ तक जाएंगे.ऐसे में करीब 10 किमी ट्रेक घने जंगल से होकर गुजरेगा. जिसमें ग्रासलैंड, सादरी चौड़ और मिश्रित साल का जंगल शामिल है. और इन स्थानों पर सैलानियों को बाघ, तेंदुआ, हाथी समेत अन्य वन्यजीवों के दीदार भी होंगे. बता दे कालाढूंगी से प्रवेश करने के बाद पर्यटन पवलगढ़ की ओर निकलेंगे. और इस सफारी में सैलानी कॉर्बेट फॉल भी जाएंगे.वही पहले दिन सफारी पर जा रही है पर्यटक काफी उत्साहित दिखे वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने से वो  भी काफी खुश नजर आए.

JJN News Adverties
JJN News Adverties