दीवाली के बाद यातायात के लिए खोला जा सकता है गौलापुल.उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि एनएचएआई से हुई बात-चीत के बाद पुल को दीवाली के बाद यातायात के लिए खोले जाने के आसार हैं.
हल्द्वानी में गौला पुल पर जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोबारा निरीक्षण के बाद निर्माण दायी संस्था एनएचएआई ने निर्माण कार्य तेज कर दिया है तो वहीं गौला नदी में पानी के वेग के कम होने पर ही प्रशासन वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर रहा है । उपजिलाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि एन एच ए आई के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद संभवतया पुल से यातायात दीपावली के बाद ही होने के आसार है जिसके देखते हुए गौलापार के किसानों और सितारगंज खटीमा चंपावत से आने वाले लोगों के लिए जल्द ही प्रशासन गौला नदी पर वैकल्पिक मार्ग बनाने जा रहा है जिससे लोगों को हल्द्वानी आने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पडेगा , उनका कहना है कि नदी में पानी का एक दो दिन में फ्लो कम होने पर ही सीमेंट के बडे आकार वाले हिम पाईप डालकर मार्ग तैयार किया जाएगा ।