आपदा के बाद उत्तराखंड वासियों के लिए आई अच्छी खबर, प्रदेश का ये मुख्यमार्ग छोटी गाड़ियों के लिए खुला

कैंची-भवाली-खैरना सड़क मार्ग छोटी गाड़ियों के लिए खुला.जिला अधिकारी धीराज सिंह गब्रियाल ने दी इसकी जानकारी. कहा- इसके अलावा जिले के दूसरे रास्तों को भी खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है.

आपदा के बाद उत्तराखंड वासियों के लिए आई अच्छी खबर, प्रदेश का ये मुख्यमार्ग छोटी गाड़ियों के लिए खुला
JJN News Adverties

पिछले दिनों उत्तराखंड में आई आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.इस आपदा में करीब 76 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ने वाली सड़कों को भी तबाह कर दिया जिससे वहां रह रहे लोगों का बाकी की जगहों से नाता टूट गया है और साथ ही राहत सामग्री भी पहुंचा पाना मुशकिल हो रहा है.लेकिन अब इससे राहत पाने के लिए बारिश के रुकने केबाद से ही सरकारी मशीनरी की तेजी और मॉनिटरिंग के साथ पहाड़ी रास्ते खोले जा रहे हैं.इसके चलते जिला अधिकारी धीराज सिंह ने अब तक बंद पड़े एक और रूट की जानकारी दी.उन्होने बताया कि 19 अक्टूबर से बंद पड़े कैंची-भवाली-खैरना सड़क मार्ग को छोटी गाड़ियों के लिए शुरू कर दिया गया है.इसके अलावा जिले के कुछ दूसरे रास्तों को भी खोलने का काम तेजी से किया जा रहा है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties