कैंची धाम और पहाड़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, 3.5 किमी बाईपास निर्माण की कवायद तेज !

काठगोदाम–रानीबाग की संकरी सड़क से लगने वाले जाम से राहत के लिए गौला नदी किनारे 3.5 किमी लंबा बायपास बनाया जाएगा, बायपास बनने से काठगोदाम, कैंची धाम और पहाड़ जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

कैंची धाम और पहाड़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, 3.5 किमी बाईपास निर्माण की कवायद तेज !
JJN News Adverties

नैनीताल: नैनीताल  में बॉटल नेक (संकरी सड़कें) हमेशा जाम का कारण रही हैं। काठगोदाम – रानीबाग में संकरी सड़क के चलते काठगोदाम तक जाम की समस्या बन जाती है।

रानीबाग में बनेगा बायपास

बता दें इस समस्या को देखते हुए काठगोदाम पुल से लेकर गौला नदी के किनारे पहाड़ों की कटिंग कर करीब 3.5 किलोमीटर का बाईपास बनाया जाना है जिसकी कवायद तेज हो गई है। बाईपास को नवंबर में सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है। इस संबंध में इस्टीमेट और अन्य डिमांड शासन को भेजी जा चुकी हैं।

पहाड़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को नीलगि जाम से राहत

इस पूरी प्रक्रिया में यूटिलिटी शिफ्टिंग भी होनी है, जिसके लिए 3 करोड़ का बजट भी शामिल है। DM नैनीताल ललित मोहन रयाल ने बताया की बाईपास का निर्माण होने से सबसे ज्यादा फायदा काठगोदाम से कैंची धाम जाने और आने वाले यात्रियों के साथ ही पहाड़ को जाने वाले टूरिस्ट और यात्रियों को मिलेगा, फ़िलहाल शासन से आगे की प्रक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties