रामनगर का सरकारी अस्पताल होगा पीपीपी मोड से बाहर देखिए धन सिंह रावत और अनिल बलूनी का बयान

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी के रामनगर आगमन पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

रामनगर का सरकारी अस्पताल होगा पीपीपी मोड से बाहर देखिए धन सिंह रावत और अनिल बलूनी का बयान
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS-: रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) और  पौड़ी लोकसभा (Pauri Lok Sabha) क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) के चुनाव जीतने के बाद प्रथम बार रामनगर आगमन पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (Diwan Singh Bisht) के अलावा भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तो वहीं सम्मान समारोह कार्यक्रम के द्वारा सांसद अनिल बलूनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने को लेकर सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती  के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है , वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के कुछ सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर कुछ अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दिया था जिसमें रामनगर का सरकारी अस्पताल भी शामिल था उन्होंने कहा कि वो जब भी रामनगर आए तभी लोगों ने पीपीपी मोड पर संचालित अस्पताल की व्यवस्थाओं के खिलाफ नाराजगी व्यक्ति की, उन्होंने कहा कि अब सरकार ने फैसला लिया है कि पीपीपी मोड पर संचालित सभी अस्पतालों को सरकार वापस लेकर अपने संरक्षण में चलाएगी और  अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन जुटाने  के साथ  विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी की जाएगी । इसके साथ ही  नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि रामनगर को पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व की वन्य जीव  पर्यटन की राजधानी बनाएंगे उसको लेकर काम चल रहा है, उन्होंने कहा कि रामनगर में रेल सेवा बढ़ाने के साथ ही अन्य कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी और जल्दी ही रामनगर की जनता को इसका लाभ मिलेगा

JJN News Adverties
JJN News Adverties