पहाड़ों में भारी आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार की 7 सदस्य टीम शनिवार को हल्द्वानी पहुंची। टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
हल्द्वानी. पहाड़ों में भारी आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार की 7 सदस्य टीम शनिवार को हल्द्वानी पहुंची। टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने रामगढ़ बिंदुखत्ता सहित क्षतिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. और जिले के अधिकारियों से नुकसान का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।
इस दौरान केंद्र की 7 सदस्यीय टीम के साथ आपदा प्रबंधन सचिव एस मुरुगेशन भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र की टीम आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. जिसके बाद आपदा से हुए नुकसान का सही आंकलन किया जाएगा। केंद्र की टीम ने जिले के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी सर्किट हाउस में बैठक भी की।