रामनगर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बीते दिन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की, बता दे इस मौके पर राज्यपाल को 7 बाघों के साथ ही हाथियों के भी दीदार हुए
Governor Lieutenant General Gurmeet Singh reached Ramnagar with his wife enjoyed safari in Corbett Park:- रामनगर पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Lieutenant General Gurmeet Singh) ने बीते दिन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की, बता दे इस मौके पर राज्यपाल को 7 बाघों के साथ ही हाथियों के भी दीदार हुए,जिस दौरान राज्यपाल ने कहा की वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचकारी जंगल सफारी डेस्टिनेशन के रूप में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वन्य जीवन की अद्भुत दुनिया है। और यहां हरे-भरे जंगल, शांत वातावरण और वन्य जीवों के दृश्य सब कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाला रहा,साथ ही राज्यपाल ने कहा कि वन एवं वन्य जीव उत्तराखंड की अमूल्य संपदा हैं, इन्हें संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बता दें वहीं बीते दिन राज्यपाल ने फारेस्ट अधिकारियों (forest officials) और ईको टूरिज्म से जुड़े कारोबारियों के साथ बैठक करते हुए उत्तराखंड में संरक्षण और समुदाय सद्भाव के फारेस्ट विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिस दौरान राज्यपाल द्वारा कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ करते हुए अपने उद्बोधन में भव्य हिमालय से लेकर उष्णकटिबंधीय मैदानों तक, उत्तराखंड का विविध परिदृश्य, वनस्पतियों और जीवों की एक समृद्ध श्रृंखला की महत्ता को उजागर किया, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य भारत में विज्ञान-आधारित वन प्रबंधन में अग्रणी योगदान की प्रशंसा की गई।
तो वही इस दौरान कार्यक्रम में डा० धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से, बाघों की आबादी 178 से बढ़कर 560 हो गई है, और पक्षी विविधता 710 प्रजातियों के साथ विकसित हुई है। क्योंकि स्थानीय समुदाय, अपने वन संसाधनों से गहराई से जुड़े हुए हैं, ऐसे मे वन्यजीवों के साथ पारस्परिक सह-अस्तित्व सुनिश्चित करते हुए 11,000 से अधिक वन पंचायतों का प्रबंधन करते हैं।