मा0 राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह 2 व 3 अप्रैल 2024 को नैनीताल जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। उनका दो दिन का जिला भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है
Nainital News:- मा0 राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह(Governor Lt. General Gurmeet Singh) 2 व 3 अप्रैल 2024 को नैनीताल(Nainital) जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी(Additional District Magistrate Shivcharan Dwivedi) ने बताया कि राज्यपाल 2 अप्रैल को सायं 4 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून(GTC Helipad Dehradun) से हैली द्वारा प्रस्थान कर सायं 5 बजे जीटीसी हैलीपेड कैलाखान(GTC Helipad Kailakhan) नैनीताल पहुचेंगे तथा 5ः10 बजे सैनिक स्कूल घोडाखाल(Sainik School Ghodakhal) के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल(Raj Bhavan Nainital) में करेंगे।
राज्यपाल सिंह 3 अप्रैल को प्रातः 7 बजे गोल्फ कोर्स राजभवन में प्रतिभाग करेंगे तथा 11 बजे से 12 बजे के मध्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे तथा 3ः50 बजे कैलाखान हैलीपेड से देहरादून(Dehradun) को प्रस्थान करेंगे।