रामनगर में निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा का कई स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पूरे देश में निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा रविवार को रामनगर पहुंची | जहां इस कलश यात्रा का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ

रामनगर में निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा का कई स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत
JJN News Adverties

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की ओर से पूरे देश में निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा(Akshat Kalash Yatra) रविवार को रामनगर(Ramnagar) पहुंची | जहां इस कलश यात्रा का नगर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत करने के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई इसके साथ ही कलश यात्रा में शामिल भगवान राम(lord ram) के दरबार की भी श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आरती की गई | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अक्षत कलश जो की साधु संतों से पूजित है तथा यह आज कलश रामनगर पहुंचा है उन्होंने बताया कि कई वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्या(Ayodhya) में स्थापित होंगे भगवान राम को लेकर पूरे देश में सनातन धर्म से जुड़े लोगों द्वारा अपनी कुर्बानी भी दी गई तो वहीं कई लोगों द्वारा कर सेवा के माध्यम से भी काम किया गया |

 

उन्होंने कहा कि आज समय आ चुका है और 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम विराजमान होंगे उन्होंने कहा कि क्योंकि इस कार्यक्रम में लोगों की भारी संख्या होगी और कई लोग इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे तो इसको लेकर यह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि यह कलश रामनगर में स्थित राम मंदिर में स्थापित होंगे तथा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भगवान राम भक्तों की 30 टोलिया इन अक्षतो को घर-घर वितरण करने का काम करेगी उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सनातन धर्म से जुड़े सभी लोग अभी से अपने घरों में पूजा अर्चना करें और 22 जनवरी को अपने घरों के आसपास में स्थित मंदिर में जाकर इन अक्षतो को भगवान राम के चरणों में अर्पित करने के बाद भजन कीर्तन करते हुए शाम को दीपक जलाएं | इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट (MLA Diwan Singh Bisht) समेत कई लोग मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties