रोटरी क्लब की शानदार पहल, 50 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में करेगा विकसित

शहर का रोटरी क्लब इस वर्ष मंडल स्तर पर 50 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगा। इस दौरान क्लब की ओर से विद्यालयों का रंग रोगन, बाउंड्री वॉल निर्माण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे

रोटरी क्लब  की शानदार पहल, 50 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में करेगा विकसित
JJN News Adverties

नैनीताल. शहर का रोटरी क्लब इस वर्ष मंडल स्तर पर 50 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगा। इस दौरान क्लब की ओर से विद्यालयों का रंग रोगन, बाउंड्री वॉल निर्माण समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। क्लब पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि क्लब की ओर से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई जा रही है। लिटरेसी मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही देशभर के 232 स्कूलों में शिक्षण किट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही बुजुर्गों के लिए भी शिक्षक हायर कर उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।

रविवार को रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल समेत अन्य पदाधिकारियों ने बोट हाउस क्लब में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब करीब 70 वर्ष पुराना है। शुरुआत से ही क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंडल स्तर पर 50 स्कूल गोद लेने का निर्णय किया गया है। जिसमें मेहरागांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि एक वर्ष में इन विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने को लेकर क्लब द्वारा विभिन्न कार्य किए जाएंगे। साथ ही देशभर में बच्चों का नेत्र परीक्षण कराकर एक हजार बच्चों को मुफ्त चश्मे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षण के तौर-तरीकों में बदलाव होने के कारण देश भर में 6150 शिक्षकों को ई-लर्निंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही 232 स्कूलों में निशुल्क शिक्षण किट वितरित की गई है। 

साथ ही बताया कि क्लब द्वारा आशा किरण नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 225 ऐसे बच्चों का चयन किया गया है जो आर्थिक संकट के कारण पठन-पाठन कार्य छोड़ चुके हैं। बताया कि क्लब की ओर से प्रति बच्चे को 2500 रुपये की आर्थिक मदद की जा रही है। इस दौरान जनपद सचिव योगेश गोयल, प्रेसिडेंट विक्रम स्याल, पीपीएस आहूजा, जेके शर्मा, अरुण शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties