हल्द्वानी-नैनीताल रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है.हल्द्वानी डिपो से रोडवेज बस सेवा सोमवार से शुरू हुई है. आपदा के कारण नैनीताल जाने वाले मुख्य रास्तों पर भूस्खलन हुआ था जिस वजह से बस सेवा बंद की गई थीं.
कुछ समय पहले उत्तराखंड में आई आपदा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात संभलने लगे हैं.यात्रियों को हो रही दिक्कतों को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.इसी कड़ी में रेलवे और उत्तराखंड रोडवेज को भी ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं.ताजा जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से नैनीताल के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है.इससे स्थानीय यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा.सोमवार को हल्द्वानी डिपो की नैनीताल के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है.आपदा के बाद से अभी तक नैनीताल के लिए बस सेवा को बंद किया गया था.ऐसा इसलिए क्योंकि नैनीताल जाने वाले मुख्य रास्तों पर भूस्खलन हो गया था, जिस वजह से बड़ी बसों का निकलना मुश्किल था. मगर अब धीरे धीरे सभी मार्ग खोले जा रहे हैं. इसी के साथ बसों का संचालन भी शुरू हो रहा है.