The terror of Guldar is continuing in Nainital district. This morning Guldar reached a house here attacked the dog but fortunately the dogs life was saved as the window of the room was closed
नैनीताल जिले (Nainital) में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है ।आज सुबह यहाँ एक घर में पहुंचे गुलदार (Guldar) ने कुत्ते पर हमला कर दिया लेकिन गनीमत की बात रही की कमरे का शीशा बन्द होने के कारण कुत्ते की जान बच गई।
मोबाइल से बनाए वीडियो (Video) में गुलदार नजदीक से भागता नजर आया। ये पूरा मामला मल्लीताल (Mallital) के बारापत्थर क्षेत्र में स्थित कुमाऊं यूनिवर्सिटी (Kumaon University) में कार्यरत संपत्ति अधिकारी कुलदीप सिंह के का घर है। जहां उनके पड़ोसी ने एक कुत्ता पाला है क्युकी उनके मोहल्ले से लगे जंगल से अक्सर गुलदार निकलकर आ जाते हैं। जिसके चलते आज सवेरे छह बजे दो गुलदार कुत्ते का शिकार करने उनके घर पहुँच गए।