नैनीताल- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई |
नैनीताल- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (Nainital-Haldwani National Highway) में ज्योलीकोट (Jeolikot) के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गुलदार की मौत हो गई | घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार के शव को कब्जे में लेकर रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया जहाँ पोस्टमार्टम (Post Mortem) किया जाएगा |
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा (Forest Officer Mukul Kumar Sharma) ने बताया कि शुक्रवार शाम नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट एक नंबर मोड़ के पास राहगीरों को एक गुलदार घायल और बेसुध अवस्था में दिखा | राहगीरों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची , गुलदार के मुंह से खून निकल रहा था | टीम घायल गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | साथ ही उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत हुई है | शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा |