रामनगर ढेला नदी के तेज बहाव में बही जिप्सी और फिर ?

नैनीताल जिले के रामनगर के भंडार पानी क्षेत्र से पर्यटकों को घूमाकर वापस ढेला स्थित रिजॉर्ट लौट रही पर्यटकों की जिप्सी ढेला नदी में बह गई। 

रामनगर ढेला नदी के तेज बहाव में बही जिप्सी और फिर ?
JJN News Adverties

NANITAL NEWS; नैनीताल जिले के रामनगर के भंडार पानी क्षेत्र से पर्यटकों को घूमाकर वापस ढेला स्थित रिजॉर्ट लौट रही पर्यटकों की जिप्सी ढेला नदी में बह गई।  दो दिनों लगातार हुई बारिश ने जमकर कहर मचाया । बारिश के चलते जिले में बरसाती नाले और नदियां उफान पर थे  तो वही इन बरसाती नालों में लोग अपने वाहनों को डालने से बाज भी नहीं आये । एक जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भण्डारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस पर्यटकों को छोड़ने ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में जा रहा था, जहां ढेला नदी के उफान पर आने से अन्य पर्यटक भी ढेला नदी पर रुककर पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जिप्सी चालक ने पर्यटकों से भरी अपनी जिप्सी को  उफनती नदी में डाल दिया गया। जिससे वो तेज बहाव में बहने लगी | जिप्सी में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें दो महिला ,दो पुरुष और एक बच्चा था।  मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।  8 जुलाई को ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी एक अर्टिगा कार बह गई थी जिसमें  9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties